जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान युवती की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान युवती की मौत : परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
X

परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा 

कवर्धा के जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतिका का नाम भगवती धुर्वे (उम्र 19 वर्ष), निवासी चरखुरा बताया रहा है।

परिजनों का आरोप है कि, डायलिसिस की प्रक्रिया के दौरान अधूरी अवस्था में ही मरीज को मशीन से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसे ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। ऑक्सीजन की कमी के कारण युवती की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया। वहीं परिजन रो-रोकर बदहवास नजर आए और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story