बैगा बाहुल्य में विकास की पहल: डिप्टी सीएम शर्मा ने दी जलाशय और 100 सीटर छात्रावास की सौगात

परियोजनाओं का भूमिपूजन करते डिप्टी सीएम
संजय यादव - कवर्धा। जिले के सुदूर बैगा बाहुल्य ग्राम रेंगाखार में रविवार को विकास के दो बड़े अध्याय जुड़ गए। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने यहाँ करीब 4 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत वाली दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विधिवत भूमिपूजन किया।
इनमें 2 करोड़ 24 लाख रुपए से बनने वाली रेंगाखार जलाशय शीर्ष एवं सीसी नहर लाइनिंग और 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाला 100 सीटर बालक छात्रावास शामिल है। इन योजनाओं के शुरू होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
परियोजना स्थल का निरीक्षण
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा के भीतर पूरा हो।

किसानों के जीवन में आएगा बदलाव
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रेंगाखार जलाशय का निर्माण वनांचल क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि-
- जलाशय बनने से 264 हेक्टेयर कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी
- इससे फसल उत्पादन बढ़ेगा
- किसानों की आय में वृद्धि होगी
- और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी
उन्होंने कहा कि सिंचाई सुविधाओं का विस्तार ग्रामीण विकास का मूल आधार है, और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

विस्तारीकरण की सख्त आवश्यकता
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, भविष्य में यह पर्यटन का एक अच्छा स्थल बनने वाला है, यहाँ पर बाँध, गहरीकरण और नहर विस्तारीकरण का पुनरुत्थान करने की सख्त आवश्यकता थी।
कवर्धा जिले में सिंचाई और शिक्षा सुविधाओं के विस्तार को नई गति मिली। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जलाशय और 100 सीटर छात्रावास परियोजना का भूमिपूजन किया। @KabirdhamDist #Chhattisgarh @vijaysharmacg #hostel pic.twitter.com/WS9IX3dXZP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 17, 2025
स्थानीय लोगों में उत्साह
वनांचल क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं से आने वाले वर्षों में शिक्षा और कृषि दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
