कवर्धा में डिप्टी सीएम की अनोखी दीपावली: स्वच्छता दीदियों को घर बुलाकर कराया जलपान, बांटे उपहार

स्वच्छता दीदियों संग दीपोत्सव मनाते उपमुख्यमंत्री
संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने परंपराओं से हटकर स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित कर एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने अपने कवर्धा स्थित निवास में नगर पालिका क्षेत्र के करीब 200 स्वच्छता दीदियों और स्वच्छता कमांडो को आमंत्रित कर उनके साथ जलपान किया और स्नेहपूर्वक मिठाई, उपहार और पटाखे भेंट किए।
यह आयोजन दीपावली के दिन स्वच्छता योद्धाओं के सम्मान में पूरे प्रदेश में पहली बार हुआ, जिसने समाज में एक संवेदनशील संदेश दिया कि जो दूसरों के जीवन में स्वच्छता का प्रकाश फैलाते हैं, वही वास्तविक दीप हैं।
स्वच्छता कर्मी समाज के प्रकाश दीप हैं - विजय शर्मा
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि दीपावली का अर्थ केवल अपने घर को सजाना नहीं, बल्कि उन हाथों का सम्मान करना भी है जो पूरे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि, जिस तरह दीपक अंधकार मिटाता है, उसी तरह ये कर्मवीर गंदगी और अव्यवस्था को दूर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में इन कर्मियों का योगदान अमूल्य है, साथ ही उन्होंने नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर इन स्वच्छता कर्मियों से संवाद करें और उनके कार्यों की सराहना करें।
यह सम्मान हमारा मनोबल बढ़ाने वाला है - स्वच्छता दीदियाँ
सम्मान प्राप्त करने के बाद स्वच्छता दीदियों और कमांडो ने खुशी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनके लिए प्रेरणादायक क्षण है, जिससे उनका मनोबल कई गुना बढ़ा है। उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराते हुए उपमुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने की पहल की सराहना
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चन्द्रवंशी, वीर सिंह पटेल, शिव अग्रवाल और सीएमओ रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नगरवासी मौजूद रहे और सभी ने उपमुख्यमंत्री की इस पहल को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला और प्रेरणादायक कदम बताया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि, आज का यह आयोजन उपहार वितरण नहीं, बल्कि एक संदेश है - समाज में स्वच्छता कर्मियों की गरिमा को स्थापित करने का, वास्तविक दीप वही हैं जो अपने कर्म से दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं।
