सीएम साय के अपमान पर उबला आदिवासी समाज: पोस्टर पर गोबर पोतने वाले की गिरफ्तारी की मांग, कलेक्ट्रेट के सामने धरना

सीएम विष्णुदेव साय के पोस्टर में गोबर फेंकने को लेकर सर्व आदिवासी समाज लोग कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
X

धरने पर बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोग 

सीएम विष्णुदेव साय के पोस्टर में गोबर फेंकने को लेकर सर्व आदिवासी समाज लोग कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में घायल गौ वंश के इलाज के डॉक्टर के फोन नहीं उठाने पर कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने सीएम विष्णु देव साय के पोस्टर में गोबर फेंक दिया था। गुरुवार को इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज लोग कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने घायल गौ वंश के इलाज के लिए डॉक्टर को फोन लगाया। लेकिन डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस नेता ने रोड पर लगे सीएम विष्णुदेव साय के पोस्टर पर गोबर पोत दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सर्व आदिवासी समाज लोग कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी को गिरफ्तार करने की मांग है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार
सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजर पैकरा ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर अपशब्द कहा था। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story