भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब: साल के अंतिम दिन उमड़ी हजारों की भीड़, नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ की विशेष पूजा-अर्चना

religious
X

भोरमदेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में साल के अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु नए वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

संजय यादव - कवर्धा। साल के अंतिम दिन कवर्धा स्थित ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिल रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं और नए साल की शुभकामनाओं के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों भक्त परिवार सहित मंदिर पहुंच रहे हैं। युवा वर्ग भी धार्मिक आस्था के साथ नए साल की शुरुआत करने मंदिर में दर्शन हेतु आ रहा है।

शांति और शुभ की कामना
श्रद्धालुओं का मानना है कि साल के अंतिम दिन यहां दर्शन करने से मन को शांति मिलती है और आने वाला साल शुभ होता है। मंदिर परिसर में भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना हुआ है।

व्यवस्था के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा, पार्किंग और दर्शन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंधन किया गया है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो और भक्तों को सहज दर्शन मिल सके।

नए साल का उत्साह और भक्ति का संगम
भोरमदेव मंदिर में उमड़ी भीड़ नए साल के स्वागत की एक खूबसूरत और आध्यात्मिक झलक पेश कर रही है। मंदिर परिसर में भक्तिरस और उल्लास का अद्भुत मिश्रण देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story