नववर्ष पर भोरमदेव मंदिर में भारी भीड़: भक्तों ने आरती के साथ की साल की शुरुआत, सुबह से लगी लम्बी कतारें

New Year First Day
X

नए साल पर भोरमदेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

नए साल के पहले दिन कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली और नए साल की मंगलकामना की।

संजय यादव - कवर्धा। साल 2026 के पहले दिन भोरमदेव मंदिर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। तड़के सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया और मंदिर परिसर कुछ ही घंटों में श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। दूर-दराज़ के गांवों से पहुंचे लोगों ने भगवान के दर्शन किए और नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ के साथ की।

नए साल की पहली सुबह में उमड़ा जनसैलाब
नए वर्ष के पहले दिन भोरमदेव मंदिर में खास रौनक देखने को मिली। सुबह की पहली आरती से ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी। हर आयु वर्ग के लोग परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे और भगवान से आने वाले वर्ष के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।


आस्था और परंपरा का अनोखा संगम
किसी ने मंदिर में नारियल चढ़ाया, तो किसी ने दीपक जलाकर भगवान से आशीर्वाद मांगा। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि साल की शुरुआत अगर बाबा भोरमदेव के दर्शन से हो जाए तो पूरा वर्ष शुभ और सफल बीतता है। यही कारण है कि हर साल 1 जनवरी को यहां विशेष भीड़ रहती है।

सुबह से देर शाम तक जारी रहा दर्शन
मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रबंधन ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए। मुख्य द्वार से गर्भगृह तक सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए स्वयंसेवक तैनात रहे।

श्रद्धालुओं में उत्साह, वातावरण में भक्ति
देव स्थल के चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। लोग मंत्रोच्चार, भजन और पूजा के साथ नए साल का स्वागत करते दिखे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह देखते ही बन रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story