बिलासपुर कोर्ट में बवाल: कथावाचक को लेकर पहुंची पुलिस तो असामाजिक तत्वों ने की गाली-गलौज

पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर बिलासपुर न्यायालय में पेश किया
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तख़तपुर में कथा वाचक द्वारा कथित तौर पर सतनामी समाज के खिलाफ टिप्पणी के बाद बवाल मचा हुआ है। हालांकि कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने माफी मांगने वाला वीडियो जारी किया था। उसके बाद समाज के लोगों की मांग पर शनिवार को कथावचक को कथा स्थल से गिरफ्तार कर बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया।
जब पुलिस कथावाचक को लेकर जिला न्यायालय पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में पहले से ही खड़े सतनामी समाज के युवकों ने नारेबाजी करते हुए गाली गलौच करना शुरू कर दिया। न्यायलय के अधिवक्ताओं ने बताया कि, न सिर्फ कथावाचक बल्कि असामाजिक तत्वों ने वकीलों को भी अश्लील गाली देना शुरू कर दिया। वहीं महराज के समर्थन में पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने भी जय श्री राम का नारा लगाया।
बिलासपुर जिला कोर्ट में बवाल, कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को लेकर पिछले कुछ दिनों से तखतपुर क्षेत्र में विवाद चल रहा है. @BilaspurDist #Chhattisgarh #SatnamiSamaj @PoliceBilaspur pic.twitter.com/UbUbQcNLW9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 15, 2025
दोनों ही पक्ष के नारेबाजी से न्यायालय परिसर में हंगामा मच गया। वकीलों और पुलिस ने मिलकर असामाजिक तत्वों को न्यायालय से बाहर खदेड़ा। वहीं कथा वाचक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
