कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन: विधायक, पूर्व विधायक ने किया 70 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज महिला मंडल और मुख्य अतिथि
रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 26 अक्टूबर, रविवार को आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य अतिथि, वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए। पूरा माहौल दीपों की रोशनी और पारिवारिक सौहार्द से जगमगा उठा।

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई शुरुआत
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद महिला मंडल ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने के संवाद पर आधारित एक सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिस प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता अवस्थी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

70 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा समाज के 70 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान। कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, तथा शेष विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलक रहा था। इसके अतिरिक्त समाज के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम में अवधेश त्रिवेदी (वरिष्ठ प्रबंधक वाणिज्य, रायपुर रेल मंडल), पुरंदर मिश्रा (विधायक, रायपुर उत्तर), सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, और विकास उपाध्याय (पूर्व विधायक) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता श्री सुरेश मिश्रा ने की, जबकि स्वागत भाषण श्री संजय अवस्थी और सचिवीय प्रतिवेदन श्री राजेश दीक्षित ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास तिवारी एवं श्री राजेश मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम का समापन और आभार
अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समाज की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। सह सचिव अनुराग पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
