जंगली भालू को पिला रहे कोल्ड ड्रिंक: अपने साथ जानवर की जान से भी खिलवाड़, देखिए VIDEO

अपने साथ जानवर की जान से भी खिलवाड़, देखिए VIDEO
X

कोल्ड ड्रिंक पिलाते हुए 

कांकेर में युवक का भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने का वीडियो वायरल हुआ है। यह हरकत युवक के जान को खतरे में डालने के साथ ही भालू के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान कर देने वाला और प्रकृति से खिलवाड़ करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक रील के चक्कर में खुद के साथ-साथ जंगली जानवरों की जान भी जोखिम में डाल रहा है।

दरअसल, जिले के नारा गांव में भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इससे दो बात निकलती है कि, भालू युवक पर हमला कर सकता था और कोल्ड ड्रिंक पिने से भालू को भी नुक्सान हो सकता है। यह बेहद ही शर्मनाक हरकत है, जो प्रकृति के नियमों के खिलाफ जाकर आज के युवा कर रहे है।

महासमुंद में करंट लगने से भालू की मौत
वहीं महासमुंद में करंट लगने से एक भालू की मौत हो गई। वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से भालू की जान गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। साथ ही कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

शिकारियों ने वन्य प्राणियों के लिए लगाया था करंट
जानकारी के अनुसार, यह पूरा माला बागबाहरा वन परिक्षेत्र के जोरा तराई कक्ष क्रमांक179 है। जहां पर भालू वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण भालू की मौत हो गई। सूचना पर वन हमले ने मृत भालू के शरीर को अवराडबड़ी वन डिपो में लाया है। साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भालू का जबड़ा और दांत टूटा
मृतक भालू की उम्र 12 वर्ष की बताई जा रही है। जांच के दौरान भालू का जबड़ा और दांत टूटा हुआ पाया गया है। मामले में वन अमला खुलासा कर सकता है। फ़िलहाल भालू के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story