पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत: दूषित दूध पीकर दहशत में ग्रामीण, स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ी भीड़

dog attack cow death contaminated milk villagers panic
X

गाय की मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़

कांकेर के कलगांव में पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत के बाद ग्रामीणों ने अनजाने में वही दूध पी लिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया और कई लोग इलाज के लिए पहुंचे।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र स्थित कलगांव में पागल कुत्ते के काटने से एक गाय की मौत हो गई। घटना की जानकारी न होने के कारण गाय मालिक रोज की तरह दूध घर-घर बांटता रहा, जिसे कई ग्रामीणों ने पी भी लिया। गाय की मौत के बाद स्थिति सामने आने पर गांव में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे।

गाय की मौत के बाद फैली दहशत
गांव के लोगों ने बताया कि मृत गाय को कुछ दिन पहले एक पागल कुत्ते ने काटा था, लेकिन मालिक को इसकी जानकारी नहीं थी। शुक्रवार को अचानक गाय की मौत होने पर पशुपालन विभाग ने प्राथमिक जांच में रैबीज की आशंका जताई। इसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया।

दूध पी गए कई ग्रामीण
गाय मालिक रोजाना की तरह गांव के कई घरों में दूध बांटता रहा। किसी को संदेह नहीं था कि गाय संक्रमित हो सकती है। जैसे ही गांव में जानकारी फैली कि गाय पागल कुत्ते के काटने से मरी है, दूध पी चुके लोग तुरंत स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी प्रभावित ग्रामीणों को रैबीज रोधी इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। मेडिकल स्टाफ ने कहा कि सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि रैबीज जानलेवा हो सकता है।

पशुपालन विभाग की सलाह
अधिकारियों ने गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताया कि किसी भी जानवर को कुत्ते के काटने पर तुरंत टीकाकरण कराना आवश्यक है। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि दूध या मांस से जुड़ी किसी असामान्य घटना पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story