कोकपुर गांव में भालू की दहशत: ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

कोकपुर गांव में भालू की दहशत : ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देखिए EXCLUSIVE VIDEO
X

इलाके में दिखा भालू  

कांकेर जिले के मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोकपुर में दिनदहाड़े भालू दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोकपुर में दिनदहाड़े भालू दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि भालू अचानक आबादी क्षेत्र में पहुंच गया, जिसे देखकर लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

कुछ लोगों ने दूर से ही मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भालू के इस तरह दिन के समय गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग की टीम को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू की तलाश में जुट गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

मरवाही में घूम रहा 10 हाथियों का दल
मरवाही वनमंडल के कटरा धनुहारी टोला क्षेत्र में इन दिनों 10 जंगली हाथियों का झुंड एमसीबी वन मंडल से प्रवेश किया है। हाथियों के अचानक पहुंचने से इलाके में ग्रामीणों के बीच डर और अफरा-तफरी का माहौल है। इस झुंड ने कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का यह झुंड लगातार क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story