यात्री बस में सराफा व्यापारी से उठाईगिरी: 30 लाख रुपए से भरे बैग को उठा ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच

यात्री बस में सराफा व्यापारी से उठाईगिरी
गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। जगदलपुर के सर्राफा व्यापारी से कांकेर जिले में लगभग 30 लाख की उठाईगिरी हो गई। यह उठाईगिरी बस में हुई है। बताया जा रहा है कि, व्यापारी बस में रकम को रख कर बाथरूम गया था। इसी दौरान जब वह वापस आया तो बस से बैग गायब हो गया। पीड़ित व्यापारी जगदलपुर से रायपुर जा रहा था। इसके बाद इसकी सूचना कांकेर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना कांकेर थाना क्षेत्र के माकड़ी की है।
जगदलपुर के सर्राफा व्यापारी से कांकेर जिले में लगभग 30 लाख की उठाईगिरी हो गई। यह उठाईगिरी बस में हुई है। @KankerDistrict @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/wX77yTgjQ1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 14, 2025
सराफा व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार
वहीं 14 अक्टूबर को बिलासपुर जिले से सराफा व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी की खबर सामने आई है। सराफा कारोबारी दिवाली पर्व पर सोने चांदी के जेवरों का व्यापार करने निकला था। पीड़ित व्यापारी ने रतनपुर थाना में की लिखत शिकायत दर्ज की है।
बस से 90 लाख के गहनों से भरा बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि, वह अम्बिकापुर बस से रायपुर लौट रहा था। इसी बीच यात्रा के दौरान उसकी झपकी लग गई। इसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश बैग लेकर रफुचक्कर हो गए। बैग में 90 लाख से अधिक के सोने- चांदी गहने थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला से 90 लाख की ठगी
रायपुर से साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। संचालनालय में पदस्थ महिला डिप्टी डायरेक्टर से साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 90 लाख रूपये की ठगी कर ली। मार्च महीने से लेकर अब तक अलग-अलग किश्तों में यह ठगी की गई है। ठगों ने महिला अधिकारी को शेयर मार्केट में भारी रिटर्न मिलने का झांसा दिया। शुरुआत में मामूली रकम निवेश कर अच्छा लाभ दिखाया गया, जिससे विश्वास में लेकर आरोपी लगातार किश्तों में बड़ी रकम मंगाते रहे।
