पूरे परिवार ने मिलकर 'भगवान' को मार डाला: शराब पीकर रोज-रोज के झगड़े से परेशान थे मां-पत्नी और बच्चे

पुलिस की गिरफ्त में पूरा परिवार
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां माँ, पत्नी और बच्चों के हाथों पिता की हत्या कर दी गई। रोजना शराब के नशे में परिवार से मृतक भगवान सिंह गाली गलौच और मारपीट करता था। नशे की लत से पूरा परिवार परेशान था। तंग आ कर परिवार ने लाठी और डंडे से पीट-पीट हत्या कर दी। नशे की लत ने एक पूरे परिवार को हत्या का गुनहगार बना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी का है। यहाँ रहने वाला भगवान सिंह रोजना शराब का आदी था। रोज शराब पीकर आता और पत्नी, बच्चे और माँ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था। जिसके कारन रोजना के इस व्यवहार से परिवार बेहद परेशान था।

परिवार ने लाठी-डंडे से पीटकर कर दी हत्या
गौरतलब है कि, मंगलावर को भी भगवान सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर घर के सदस्यों से मारपीट करने लगा। परिवार ने विरोध किया तो भगवान सिंह ने आक्रोश में आकर टंगिया से जान से मारने की धमकी दी। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंगाकर परिवार ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पूरा परिवार गिरफ्तार
पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई, तो पुलिस ने जांच शुरू की और सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया। हत्या के पीछे की वजह नशा बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर माँ, पत्नी, बहन और दोनों बच्चो को गिरफ्तार कर लिया है।
