शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन: युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 38 शिक्षकों को किया निलंबित

शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन : युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 38 शिक्षकों को किया निलंबित
X

DEO ऑफिस 

शिक्षा विभाग के द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष हुए शिक्षकों के द्वारा पूरा सत्र बीतने के ज्वाइनिंग नहीं देने पर 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शिक्षा विभाग के द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष हुए शिक्षकों के द्वारा पूरा सत्र बीतने के बाद भी नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करने को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। शिक्षा विभाग ने 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जिसमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं।

शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों के समांतर समन्वय को लेकर युक्तियुक्तकरण किया था, जिसमें कई शिक्षक अतिशेष के दायरे में आए थे। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी को जुलाई 2025 तक ज्वाइनिंग का आदेश दिया था। लेकिन जनवरी माह तक जिले में 39 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं दी। जिस पर सख्ती बरतते हुए सभी का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story