मौत को छूकर 'टक्क' से आया वापस: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, बाल-बाल बचा युवक, देखिए VIDEO

अनियंत्रित कार तीन बार पलटी
X

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

कांकेर जिले के गोविंदपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। कांकेर जिले के गोविंदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे चल रहा युवक मौत के मुँह से कैसे वापस आ गया। इतने बड़े हादसे में उस युवक को एक खरोंच तक नहीं आई।

जानकारी के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते कार सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कार सवार एक युवक की जान तो बाल-बाल बच गई, लेकिन दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने वाहन को जब्त कर सड़क दुर्घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार बाइक मालवाहक में जा घुसी
वहीं कुछ सप्ताह पूर्व राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदगांव में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली। इस दर्दनाक घटना में भिलाई निवासी सचिन यादव और अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक R15 बाइक पर सवार होकर डोंगरगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक मालवाहक वाहन से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मालवाहक पलट गया।

मालवाहक वाहन के चालक हिरासत में
पुलिस के अनुसार, हादसा तड़के सुबह हुआ, जब तेज रफ्तार में चल रही बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे मालवाहक वाहन से टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मालवाहक वाहन के चालक को हिरासत में लिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आए दिन हो रहे ऐसे हादसे
यह हादसा जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की एक और कड़ी है। आए दिन तेज रफ्तार, लापरवाही, और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस और प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि वाहन चालक सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें, लेकिन लोग इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

गति नियंत्राण के उपाय किए जाने की मांग
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की जरूरत को रेखांकित किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि] सड़कों पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है, और जांच में तेज रफ्तार को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story