घायल 'बिजली' को भेजा गया गुजरात: जंगल सफारी की बाघिन का 'वनतारा' में होगा इलाज

जंगल सफारी की घायल बाघिन
X

जंगल सफारी की घायल बाघिन

रायपुर जंगल सफारी की घायल बाघिन को उपचार के लिए जामनगर (गुजरात) भेजा गया। कड़ी सुरक्षा और विशेष व्यवस्था कर ट्रेन से रवाना किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जंगल सफारी की घायल बाघिन को उपचार के लिए गुजरात भेजा गया। घायल 'बाघिन बिजली' ट्रेन के माध्यम से गुजरात के वनतारा जाएगी। इसके लिए वन मंत्री केदार कश्यप ने तैयारियों का जायजा लिया है। मंत्री कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, बेहतर इलाज के लिए वनतारा भेजा जा रहा है।

मंत्री केदार कश्यप ने लिखा- आज जंगल सफारी में अस्वस्थ बाघ को उपचार हेतु जामनगर (गुजरात) रवाना किए जाने की तैयारियों का जायजा लिया। बाघ के समुचित उपचार के लिए उसे ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, जामनगर (गुजरात) भेजा जा रहा है, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा उसका सघन इलाज किया जाएगा।


ट्रेन से किया गया रवाना
दरअसल, घायल बाघिन किडनी की समस्या से जूझ रही है। जिसके इलाज के लिए विशेष व्यवस्था कर ट्रेन के माध्यम से जामनगर (गुजरात) भेजा गया। इस दौरान वन विभाग, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमों की निगरानी में बाघिन को सुरक्षित तरीके से ट्रांसपोर्ट वाहन में रखा। जिसके बाद उसे जंगल सफारी से रेलवे स्टेशन तक लाया गया।

24 घंटे में मिली विशेष रेलवे कोच की मंजूरी
घायल बाघिन को इलाज के लिए गुजरात भेजने के लिए वन विभाग ने केंद्र सरकार से विशेष रेलवे कोच की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने 24 घंटे में मंजूरी दे दी थी। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों की टीम ने बाघिन के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए कोच को अनुकूल बनाया।साथ ही यात्रा के दौरान डॉक्टरों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story