युक्तियुक्तरण के बाद नहीं दी ज्वाइनिंग: आदेशों की अनदेखी , 34 शिक्षक सस्पेंड

File Photo
कांकेर। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण अभियान के तहत ऐसा कड़ा कदम उठाया गया है, जिसने पूरे शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है। पदस्थापना आदेश के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 37 एलबी शिक्षक और 1 प्रधानपाठक एलबी को एक साथ निलंबित कर दिया गया। यह पहली बार है जब जिले में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों पर एकसाथ निलंबन की कार्रवाई हुई है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में अतिशेष शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए 28 अगस्त 2025 को जिलास्तरीय काउंसलिंग आयोजित की गई थी। इसके तहत जून 2025 में पदस्थापना आदेश जारी किए गए। हालांकि, इन आदेशों के विरुद्ध कई एलबी शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय में सुनवाई के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कारणों को अमान्य कर दिया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्थानांतरित शिक्षकों को कई बार नोटिस और पत्र जारी कर पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद 37 एलबी शिक्षक और 1 प्रधानपाठक एलबी ने आदेशों का पालन नहीं किया। लगातार अवहेलना को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने सभी संबंधित शिक्षकों और प्रधानपाठक को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन के साथ ही सभी को अलग-अलग मुख्यालयों में संलग्न किया गया है।
भानुप्रतापपुर से पांच
भानुप्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत 05 सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है, जिसमें प्राशा चौगेल में पदस्थ शोभा तिवारी, कन्या प्राशा भानुप्रतापपुर में पदस्थ संतोषी ठाकुर, प्राशा कोरर में पदस्थ उत्तरा ठाकुर, प्राशा कराठी में पदस्थ नीलम नायक, प्राशा चिचगांव में पदस्थ चम्पा ठाकुर शामिल है।
विकासखंड दुर्गुकोंदल के निलंबित होने वाले 03 एलबी
दुर्गकोंदल विकासखंड के अंतर्गत 03 सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है, जिसमें प्राशा मिंदोड़ा में पदस्थ आरती रावटे, प्राशा सलिहापारा तरहुल में पदस्थ हेमकुमारी पुरामें, प्राशा खासपारा तमोड़ा में पदस्थ राकेश कुमार रावटे शामिल है।
चारामा के पांच
चारामा विकासखंड के अंतर्गत 05 सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है, जिसमें शाप्राशा बांगाबारी में पदस्थ शारदा ध्रुव, शाप्राशा रिसऊलारी में पदरस्थ प्रियंका कश्यप, शाप्राशा जुनवारी में पदस्थ मेघा कुंजाम, शाप्राशा मासुलपानी में पदस्थ जितेंद्र कुमार अवस्थी, शाप्राशा गुहानपारा, रिसेवाड़ा में पदस्थ धर्मेंद्र कुमार मंडावी शामिल है।
विकासखंड चारामा के निलंबित होने वाले 18 एलबी
चारामा विकासखंड के अंतर्गत 18 सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित किया गया है, जिसमें चारामा विकासखंड के अंर्तगत प्राशा उंकारी में पदस्थ तिजेश्वरी यादव, प्राशा चांवड़ी में पदस्थ इंद्राणी कटेंद्र, प्राशा हल्बा में पदस्थ श्रीदेवी नाग, शाप्राशा बरगरी नयापारा में पदथ्स महेश्वरी यादव, शाप्राशा सिरसिदा में पदस्थ श्यामा नरेटी, शाप्राशाल बरगरी नयापारा में पदस्थ संतोषी दरों, शाप्राशा खैरखेड़ा अरूणा खुड़श्याम, शाप्राशा भरीटोला में पदस्थ द्वारिका कुमेटी, प्राशा जामबहार में पदस्थ रीना देवी उके, शाप्राशा शाहवाड़ा में पदस्थ गौकरण कोड़ोपी, प्राशा मधुबनपारा गोटीटोला में पदस्थ हेमंत कुमार सोम, प्राशा कोट्तरा वेदप्रकाश ठाकुर, प्राशा भैंसकट्टा में पदस्थ नीलम कुमार औंधिया, प्राशा कुरूटोला में पदरस्थ खूबचंद महिलकर, शाप्राशा रतेसरा में पदस्थ खिलेश कुमार सिन्हा, शाप्राशा शीतलापारा गितपहर में परदस्थ ममता सेवता, आदिवासी बालक आश्रम चंदेली में पदस्थ किरण कोर्राम, शाप्राशा भाटापारा चारामा में पदस्थ युवरात गावड़े शामिल है।
