बिल भरो, नहीं तो कटेगा कनेक्शन: बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

बिल भरो, नहीं तो कटेगा कनेक्शन : बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
X

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन 

जशपुर में युवा कांग्रेस ने पदयात्रा कर बिजली ऑफिस के सामने बिजली बिल जला कर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन के पश्चात उन्होंने विभाग को ज्ञापन सौंपा।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 'बिजली बिल जलाओ आंदोलन' किया गया। जिसके तहत जशपुर युवा कांग्रेस द्वारा बगीचा तहसील चौक से पदयात्रा कर बिजली ऑफिस के सामने बिजली बिल जला कर बढ़ते दरों का विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के पश्चात बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।

युवा कांग्रेस द्वारा माँग की गई कि, जल्द ग्राम पंचायतों में शिविर लगा कर बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का निराकरण करें। बढ़ते हुए बिजली दरों से परेशान कई पंचायतों से आए ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया गया। बगीचा बिजली विभाग के अधिकारियों से लंबी चर्चा हुई। ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया गया। विभाग ने कई बिजली बिलों की जांच की और कहा कि बिजली बिल का भुगतान नहीं तो बिजली कनेक्शन नहीं। ग्रामीणों ने बिल भुगतान में असमर्थता जताते हुए कहा कि शासन कनेक्शन ही काट दे।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
आंदोलन में युकाँ प्रदेश उपाध्यक्ष और रायगढ़ लोकसभा प्रभारी मुजस्सम नज़र और जशपुर युकां जिला अध्यक्ष संजय पाठक की अगुवाई में, विशेष रूप उपस्थित पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि शर्मा, प्रदेश महासचिव व डीडीसी आशिका कुजूर, विधानसभा अध्यक्ष विवेकानंद दास महंत, ब्लॉक अध्यक्ष हेमानंद यादव व युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में भाग लिया। बगीचा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधराम बनवासी, डीडीसी मोनिका टोप्पो के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी युवा कांग्रेस के आंदोलन में शिरकत की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story