दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार: युवती को दिया शादी का झांका, एक साल तक करता रहा अनाचार

दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जशपुर जिले में युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 64 (2) m के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमन लकड़ा नाम से हुई है।

प्रेमजाल में फंसाकर करता रहा दैहिक शोषण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता शादी समारोह में अपनी बहन के यहां गई थी। जहां युवती की मुलाकात आरोपी अमन लकड़ा से हुई। आरोपी युवक ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से युवती का दैहिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी करने को कहा, तो आरोपी अमन लकड़ा शादी करने से मुकर गया। जिस पर पत्थलगांव थाना में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

6 साल की मासूम से दुष्कर्म
वहीं कोड़ागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक नाबालिग बालक ने कुरकुरे खिलाने के लालच देकर 6 साल बच्ची से अनाचार किया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

नाबालिग लड़के ने कुरकुरे खिलाने का दिया लालच
बताया जा रहा है कि, 24 सितंबर की शाम को परिजनों ने बच्ची के पेट दर्द को लेकर केशकाल अस्पताल लाए थे। डॉक्टर ने गंभीरता से जांच किया और परिजनों से पूछताछ करने पर दुष्कर्म का खुलासा हुआ है। इसके बाद बीएमओ डॉ बिसेन ने इसकी जानकारी केशकाल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। बीएनएस, पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए नाबालिग बालक को निरूद्ध कर बाल न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को संप्रेक्षण गृह जगदलपुर भेजा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story