वर्चुअल शादी कर ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म: दोस्त के कहने पर नाबालिग से सुहागरात, 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

दोस्त के कहने पर नाबालिग से सुहागरात, 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
X

3 साल से फरार आरोपी साथी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक नाबालिग को झांसे में लेकर वर्चुअल शादी और दुष्कर्म के मामले में जशपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी दिलीप चौहान को किया गिरफ्तार।

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। जिले के थाना दुलदुला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी कुंदन राज के कहने पर नाबालिग से सुहागरात के नाम पर दुष्कर्म किया था, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला, मुख्य आरोपी कुंदन राज को वर्ष 2022 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।

मोबाइल पर शुरू हुई थी दोस्ती
वर्ष 2021 में बिहार निवासी कुंदन राज नाम के युवक ने एक नाबालिक लड़की से मोबाइल पर दोस्ती की, उसने आत्महत्या करने की धमकी देकर लड़की को भावनात्मक रूप से फंसा लिया और वीडियो कॉल के माध्यम से शादी करने का झांसा दिया। इसी दौरान उसने वर्चुअल सुहागरात के नाम पर लड़की के अश्लील वीडियो बना लिए।

ब्लैकमेल कर कराया दुष्कर्म
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने नाबालिक को मजबूर किया कि वह उसके दोस्त दिलीप चौहान से ‘सुहागरात’ मनाए। अक्टूबर 2021 में दिलीप चौहान, फर्जी नाम दीपक यादव बताकर लड़की के घर पहुंचा और दुष्कर्म किया। इस घटना को बिहार निवासी कुंदन राज ने लाइव वीडियो कॉल पर देखा और रिकॉर्ड किया।

पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी, दर्ज हुई रिपोर्ट
लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान नाबालिक ने आखिरकार साहस जुटाकर अपनी बड़ी बहन के साथ थाना दुलदुला पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) भादवि व पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4, 6, 12 तथा आईटी एक्ट की धारा 67(b) के तहत अपराध दर्ज किया।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तार, फरार साथी की थी तलाश
वर्ष 2022 में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके कब्जे से मोबाइल और वीडियो क्लिप भी जब्त की गईं। वहीं दूसरा आरोपी दिलीप चौहान घटना के बाद से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी- गोवा, बिहार और जशपुर के कई इलाकों में दबिश दी गई, और आखिरकार मुखबिर और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की सक्रियता से मिला न्याय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह मामला पुलिस के लिए अत्यंत संवेदनशील था। साइबर सेल और दुलदुला थाना टीम की संयुक्त मेहनत से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के मामलों पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। माता-पिता और अभिभावकों से अपील है कि नाबालिग बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान दें।

पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक संत लाल आयाम, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक आनंद खलखो, अकबर चौहान, बसनाथ साहनी और अल्बर्ट कुजूर की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story