ग्रामीणों ने आधी रात घेरा थाना: युवक की पिटाई कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले की गिरफ़्तारी की मांग

थाना के बाहर खड़ी ग्रामीणों की भीड़
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, भैंस चराने गए एक युवक के साथ मारपीट की गई और उसके गले में पहने हनुमानजी का लॉकेट को तोड़कर फेंक दिया गया घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण देर रात थाने पहुंच गए और आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। ग्रामीण डमरूधर यादव मंगलवार को भैंस चराने गया था। इस दौरान डमरूधर यादव को क्रिस्चन समाज के युवक ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट करने वाले युवक की पहचान त्यौखिल कुजूर नाम से हुई है।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
आरोपी त्यौखिल ने डमरूधर के गले में पहने हनुमानजी के लॉकेट को जबरन तोड़कर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आधी रात को ही थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। ग्रामीणों ने मांग की है कि, आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान
जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना रहा था, वहीं बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जरवे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अपमान कर गांव को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में स्थापित सेनानियों की प्रतिमाओं पर 17 अगस्त की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी थी, साथ ही भवन पर लगी नेमप्लेट पर भी पेंट से कालिख लगाई गई थी। घटना की जानकारी सुबह होते ही ग्रामीणों एवं समाजजनों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग भवन पर इकट्ठा हो गए।
मूर्तियों पर कालिख पोतने वाला पूर्व सरपंच निकला
पलारी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह शर्मनाक कृत्य करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का ही पूर्व सरपंच, नेतराम साहू उर्फ नेता निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर के पास ही यह सामाजिक भवन एवं सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित थीं, जिसे लेकर वह मन ही मन नाराज रहता था।
इन आरोपों के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों एवं समाजजनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए।
