जंगली दंतैल हाथी ने जमकर मचाया उत्पात: दो दिनों में 8 घरों को तोड़कर खा गया राशन, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

हाथी ने तोड़े ग्रामीणों के घर
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दंतैल जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है, जिसके कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गंभीरता की बात है कि, दो दिनों में अकेले जंगली हाथी ने 8 घरों को तोड़ डाला।
आपको बता दें कि, 6 जनवरी को सोमवार की रात नारायणपुर में चार घरों को तोड़ा था। घर में रखें टीवी समेत अन्य उपकरण को भी टॉड डाला।फिर बीती रात यानि मंगवार को सुसडेगा में चार घरों को तोड़ा। इतना ही नहीं, हाथी ने दोनों घरों में रखें धान को भी चट कर लिया। घर में सो रही मां बेटी हाथी के चपेट में आने से बाल-बाल बचीं।
जशपुर जिले में एक अकेले दंतैल हाथी ने 8 घरों को तोड़ दिया और घर में रखा राशन भी चट कर गया। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। @JashpurDist #Chhattisgarh #elephant pic.twitter.com/VAd8ijKpt4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 7, 2026
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हुए। जिसके बाद वन अमला ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में निवासरत लोगों को खाली कराया। यह पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का है। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बन गया है। फिलहाल, वन विभाग की टीम सूचना के आधार पर ग्रामीणों को सावधानी बरतने को कहा है।

