आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना, कुनकुरी
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में आपसी रंजिश में समझौता के बहाने आदिवासी युवक को बुलाकर बदमाशों ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोकबहला निवासी विशाल खाखा के साथ बीडीसी का विवाद आरोपी अल्तमस व अमित दास के साथ 2 जनवरी रात में करीब 9 बजे शराब दुकान के पास हो गया था। जिसके बाद 9 जनवरी को प्रार्थी जब कुनकुरी अपने दीदी के साथ बैंक आया था। अपनी दीदी को छोड़कर गोल्डन ढाबा में खाना खा रहा था उसी दौरान आरोपि गण ढाबा पहुंचे और प्रार्थी को कुनकुरी के कंडोरा मैदान में चलकर समझौता करने की बात कही। जैसे ही कंडोरा मैदान में प्रार्थी विशाल खाखा पहुंचा आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए लात, घुसे, मुक्का और बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर पिटाई शुरू कर दिया। जिसमें पीड़ित युवक को सीने, सिर व हाथ मे चोट आई है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रार्थी के शिकायत आरोपी नौशाद, अलतमस उर्फ बादल, अहमद रजा, फैजान खान,अमित दास व उनका एक साथी के ऊपर एक्ट्रोसिटी एक्ट सहित आधा दर्जन धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वही एक अन्य आरोपी जिसकी पहचान नही हो पाई है का तलाश जारी है।
