RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी : पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम
X

फरार चारों आरोपी 

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी मामले में फरार आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा किया है।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह रैनीडांड के रहने वाले RTO अधिकारी के घर पर करोडो रूपए की चोरी हुई थी। सोने के सिक्के की चोरी मामले में फरार आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए पुलिस ने 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा किया है।

फरार आरोपियों के विरूद्ध नारायणपुर थाना में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 331(4), 305(ए) ,3(5) तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूर्व में प्रार्थी के आरोपी भतीजी अलीशा भगत सहित कुल 5 लोगो को जेल भेजा जा चुका है। फरार इन 4 आरोपी जिसमें अविनाश प्रधान, घनश्याम प्रधान, अनमोल भगत, विजय बसंत बड़ाइक के लिए जारी किया गया ईनाम की घोषणा। हालांकि जशपुर पुलिस लगातार आरोपियों के ठिकानों पर पतासाजी कर रही है।

भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की थी चोरी
आपको बता दें कि, प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के पैसों से आरोपियों ने पार्टियां कीं, घूमने-फिरने में रकम उड़ाई और करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मिनल निकुंज और उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को रांची (झारखंड) के एक होटल से हिरासत में लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story