जशपुर लूटकांड पर एक्शन: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार- बाइक समेत कई चीजें बरामद

जशपुर लूटकांड पर एक्शन : पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कार- बाइक समेत कई चीजें बरामद
X

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी 

जशपुर में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई मोटर सायकल, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया है।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरपुर तितली पहरी रोड में हुई लूट की वारदात का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई मोटर सायकल, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ASP अनिल सोनी ने बताया कि, 3 अक्टूबर को प्रार्थी प्रदीप नागेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अक्टूबर की रात वह अपने दो साथियों के साथ ग्राम अंबाडांड से लौट रहा था। रात करीब 10 बजे झगरपुर तितली पहरी जंगल रोड के पास लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका। कार से दो युवक निकले और डंडे से प्रार्थी से मारपीट कर उसकी हीरो ड्रीम युवा मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। एक आरोपी ने युवक को अपनी कार में जबरन बैठाकर करीब दो घंटे तक घुमाया और फिर बगीचा तिराहा में छोड़कर भाग गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) और रायकेरा निवासी पहलू राम (32 वर्ष) को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

एएसपी ने दी मामले की जानकारी
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में हुई लूट की इस घटना का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से लूटी गई संपत्ति और प्रयुक्त वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story