पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी: फर्जी लिंक भेजकर ठगे 2 लाख 35 हजार, चेन्नई से पकड़ा गया आरोपी

जशपुर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी
खुर्शीद कुरैशी - जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पीएम किसान निधि योजना का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी जहुरुल इस्लाम को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लिंक भेजकर खाते से निकाले रुपए
ए एस पी 'अनिल सोनी' ने बताया कि आरा चौकी क्षेत्र के टुकुटोला निवासी राजू साय के मोबाइल पर पीएम किसान निधि चालू करने का फर्जी लिंक भेजा गया था। जैसे ही प्रार्थी ने लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 2 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318, 318(4) व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जशपुर जिले में म्युल अकाउंट के जरिए लाखों की ठगी करने वाला आरोपी जहुरुल इस्लाम पुलिस के हत्थे चढ़ा, टेक्निकल टीम की मदद से चेन्नई से की गई गिरफ्तारी। @JashpurDist #Chhattisgarh #Cyberfraud #Fraud pic.twitter.com/WJJHm0Y6IP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 18, 2025
'किराए पर दिया था खाता' - आरोपी ने बताया
जांच के दौरान टेक्निकल टीम ने आरोपी की लोकेशन चेन्नई में ट्रेस की, वहां से आरोपी जहुरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता किराए पर दिया था, जिसके बदले उसे तय रकम मिलती थी। आरोपी ने बताया कि उसने 2024 में एक्सिस बैंक में खाता खोला था और उसकी पासबुक, एटीएम कार्ड व चेकबुक गांव के ही एक व्यक्ति को दे दी थी।
मिले अन्य आरोपियों के सुराग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जहुरुल इस्लाम की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य साझेदार आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस टीम जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की तैयारी में है।
