जशपुर NH-43 पर भीषण सड़क हादसा: बाइक-स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत

two youth killed
X

जशपुर के NH-43 पर भीषण सड़क हादसा

जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में NH-43 पर तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अजय सूर्यवंशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक दुर्घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH-43 स्थित कछार गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बाइक सवार दो युवकों की मौत
हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।

स्कॉर्पियो सवार गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद कुछ समय के लिए NH-43 पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस द्वारा स्थिति सामान्य करने के बाद बहाल किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story