थाना बन गया शादी घर: दो प्रेमी जोड़ों ने रचाई अनोखी शादी, पुलिस वाले बने बाराती और दिया आशीर्वाद

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में सोमवार की रात दो प्रेमी जोड़े ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए परिजनों के मर्जी के खिलाफ शादी कर ली।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना परिसर में सोमवार की रात करीब 8 बजे एक अनोखा और भावुक दृश्य देखने को मिला। यहां चार प्रेमियों ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर शादी कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जाति से होने के कारण परिजनों की नाराजगी झेल रहे इन जोड़ों ने समाज की बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए अपने प्यार को विवाह के बंधन में बांध लिया।

पुलिसवालों ने नवयुगलों को दिया आशीर्वाद
इस दौरान एक प्रेमी युगल को तो शादी से पहले परिजनों के विरोध और झूमा-झटकी का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। वहीं दूसरे प्रेमी युगल ने बताया कि, वे करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध में थे और बालिग होने के चलते उन्होंने थाना पत्थलगांव में आवेदन देकर सुरक्षा और विवाह की अनुमति मांगी थी। शादी के दौरान पुलिसकर्मी भी साक्षी बने और थाना परिसर में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

प्यार के आगे सामाजिक बंधन हुआ फेल
अमाकानी निवासी पल्लवी मरकाम ने गोढ़ीकला निवासी निर्मल लहरे से भगवान भोलेनाथ के समक्ष विवाह किया, जबकि प्रेमनगर निवासी रानुराधा नामदेव ने रामकुमार विश्वकर्मा के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। थाने में हुई इस अनोखी शादी ने यह संदेश दिया कि, प्यार और विश्वास के आगे सामाजिक बंधन कमजोर पड़ जाते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story