धान घोटाला: 6.55 करोड़ की अनियमितता का मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जशपुरनगर। धान उपार्जन केन्द्र कोनपारा तुमला में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान सामने आए 6 करोड़ 55 लाख रुपए के बड़े घोटाले में जशपुर पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एफआईआर दर्ज होते ही दमोह मध्यप्रदेश में छिपा, फिर पुलिस दबाव बढ़ने पर विकासनगर कुसमुंडा, कोरबा पहुंचा, जहां रात में घेराबंदी कर उसे दबोचा गया।
जांच में खुलासा हुआ कि, जयप्रकाश साहू पहचान छिपाने के लिए हर बार दूसरे के नाम से मोबाइल सिम लेकर इस्तेमाल करता रहा। साइबर यूनिट की निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग से उसकी चालाकी धरी रह गई। संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी उजागर हुई थी। जिसमें धान खरीदी 1,61,250 क्विंटल, मिल व संग्रहण केंद्रों को परिदान 1,40,663.12 क्विंटल, कमी 20,586.88 क्विंटल, धान मूल्य 3100 रुपए क्विंटल के हिसाब से 6.38 करोड़ का नुकसान हुआ था। 4,898 नग बारदाना 17.07 लाख, कुल क्षति 6,55,26,979 का हुआ। 6 आरोपी, 2 जेल में, 4 फरार मामले में कुल 6 आरोपी नामजद हैं। फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में है। जयप्रकाश साहू दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।
नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर दर्ज है जुर्म
वहीं शेष 4 आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना तुमला में बीएनएस की धारा 318(4), 320, 336, 338 व 61 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव डॉ. धुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम व साइबर यूनिट ने कई राज्यों में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
