जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद: दो मामलों में 20 गौवंश को बूचड़खाने जाने से बचाया गया, एक आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद : दो मामलों में 20 गौवंश को बूचड़खाने जाने से बचाया गया, एक आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो अलग- अलग मामलों में 20 नग गौवंश को छुड़ाकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाने से बचाया गया।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो अलग- अलग मामलों में 20 नग गौवंश को छुड़ाकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाने से बचाया गया। गौ तस्करों द्वारा गौवंश को झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। वहीं लोदाम थाना क्षेत्र मामले में आरोपी पिकप को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

मुखबिर की सूचना पर लोदाम थाना क्षेत्र से 10 नग गौवंश व एक पिकप वाहन तो थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से 10 नग गौवंश जिसे जंगल के रास्ते पैदल हाँककर ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने छुड़ाकर मुक्त कराया। दोनो मामलों में एक आरोपी अजित राम को गिरफ्तार किया कर जेल भेजा गया है। वहीं लोदाम थाना क्षेत्र मामले में आरोपी पिकप को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत सिटी कोतवाली जशपुर व लोदाम क्षेत्रांतर्गत अलग- अलग मामलों में 20 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है। कोतवाली के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं लोदाम क्षेत्रांतर्गत मामले में गौ तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया है और फरार आरोपी गौ तस्करों की पातासाजी की जा रही है। जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story