जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश: नाबालिग से दुष्कर्म कर 4 महीने से फरार आरोपी गोवा से गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म कर फरार आरोपी
खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत जशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी 52 वर्षीय मिलराम तिर्की को गोवा राज्य के फातोड़ा थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है।
गर्भवती होने पर सामने आई घटना
घटना 06 अक्टूबर 2025 को थाना बागबहार में तब दर्ज हुई जब एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के पिता ने शिकायत की। परिजनों को तब पता चला कि नाबालिग गर्भवती है, जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि जंगल में बकरी चराने के दौरान गांव के ही मिलराम तिर्की द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया था पीड़िता लोकलाज के कारण घटना बताने से डर रही थी, लेकिन गर्भवती होने पर मामला उजागर हुआ।
घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस की निरंतर तलाश
रिपोर्ट के बाद थाना बागबहार में आरोपी पर BNS की धारा 64(1) एवं POCSO एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और साथ ही नाबालिग का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
गोवा में वेटर बनकर छिपा था आरोपी
तकनीकी टीम व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी गोवा के फातोड़ा क्षेत्र में छिपा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम रवाना हुई और आरोपी को मझगाँव बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट से वेटर की नौकरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया।
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार आरोपी मिलराम तिर्की को SSP शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गोवा से गिरफ्तार किया जहाँ वह वेटर का काम कर रहा था। @JashpurDist #Chhattisgarh @SpJashpur pic.twitter.com/dPlyBuFHK6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 4, 2025
SSP जशपुर का बयान- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा 'महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराध में संलिप्त किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा और ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।'
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
पर्याप्त सबूत मिलने और अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी मिलराम तिर्की को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में इन अधिकारियों का विशेष योगदान रहा- निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, थाना प्रभारी बागबहार, सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू, आरक्षक पवन पैंकरा, अभय खेस और घनश्याम प्रजापति
