जशपुर से सनसनीखेज मामला: दिवाली के दिन मिली युवक की जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

दिवाली के दिन मिली युवक की जली हुई लाश
X

सड़क किनारे मिली युवक की जाली हुई लाश

जशपुर जिले में दिवाली के दिन नेशनल हाईवे 43 किनारे एक अज्ञात युवक की जली हुई लाश मिली है। आशंका है कि, युवक की हत्या कर शव जलाया गया है।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एन दिवाली के दिन ही किसी अज्ञात युवक का बुरी तरह से जली हुई लाश मिली है। यह पूरा मामला गुमला-कटनी नेशनल हाईवे क्रमांक 43 सड़क पर जिला मुख्यालय के समीप बालाछापर का है।

पुलिस की आरंभिक जांच-पड़ताल के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, युवक की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के मकसद से शव को बुरी तरह से जलाया गया है। मृतक का शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है और समाचार लिखे जाने तक कि, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि, युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां लाकर फेका गया है।

सुबह सडक़ किनारे लाश देखकर लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, दीवाली के दिन सोमवार को सुबह-सुबह ग्राम बालाछापर में नेशनल हाईवे 43 सडक़ किनारे शव देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इसके साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को जशपुर जिला अस्पताल के मरचुरी में शव को रखवाकर जांच में जुटी है। आसपास से लापता लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है और मृतक की शिनाख्ती के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोशिश की जा रही है। वहीं जशपुर सिटी कोतवाली टीआई आशीष तिवारी ने कहा कि, मृतक का अभी तक शिनाख्ती नहीं हुई है, पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल शव को जशपुर जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है, शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story