जशपुर में बंदर बने सिरदर्द: भोजन चट, सामान तोड़ा और दर्जनों लोगों पर हमला, बच्चे भी बने शिकार

गांव में आतंक मचाता बंदर
अजय सूर्यवंशी - जशपुर। जिले के सिंगीबहार गांव में पिछले तीन दिनों से बंदर का आतंक फैल गया है। उपद्रवी बंदर ने अब तक दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। हमले का शिकार बने लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। लगातार हो रहे हमलों से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
घर में घुसकर किया उत्पात
ग्रामीणों के अनुसार, यह बंदर न केवल रास्ते पर चलने वालों पर हमला करता है, बल्कि कई घरों में घुसकर भोजन चट कर जाता है और सामान तोड़फोड़ भी कर रहा है। लोग अब घरों के दरवाजे बंद रखकर और बच्चों को बाहर न भेजकर किसी तरह सुरक्षा बनाए हुए हैं।

वन विभाग की टीम नाकाम
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन बंदर अब तक पकड़ से बाहर है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अत्यधिक फुर्तीला है और टीम के पहुंचने से पहले ही भाग जाता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में व्याप्त दहशत का अंत हो सके।

ग्रामीणों में भय और बेचैनी
गांव के लोग अब दिन में भी घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं। कई घायल ग्रामीणों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ा जाए, जिससे गांव में शांति और सुरक्षा बन सके।
