बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट: हत्या कर सरेंडर करने थाने जा रहा था आरोपी, सड़क हादसे में हुआ घायल

हत्या कर सरेंडर करने थाने जा रहा था आरोपी, सड़क हादसे में हुआ घायल
X

बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से की हत्या

जशपुर में जमीन विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से हत्या कर दी, थाने सरेंडर करने जा रहे आरोपी की बाइक रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, पुलिस ने घायल अवस्था में किया गिरफ्तार।

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। जिले के ग्राम गुतुरमा (सतनामीपारा) में जमीन विवाद ने एक पिता-पुत्र के रिश्ते को खून में डुबो दिया। 56 वर्षीय नेतराम सतनामी ने अपने 78 वर्षीय पिता रूपधर राम सतनामी की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है।

बाजार से लौटते समय हुआ हमला
सूत्रों के मुताबिक, वृद्ध रूपधर राम रोजाना की तरह शाम को सब्जी बेचकर बाजार से घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचते ही नेतराम ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में गंभीर चोट लगने से रूपधर राम की मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या के बाद थाने जा रहा था आरोपी, रास्ते में हुआ हादसा
घटना को अंजाम देने के बाद नेतराम बाइक से सीतापुर थाने में आत्मसमर्पण करने निकल पड़ा। लेकिन ग्राम सुर के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की निगरानी में फिलहाल उसका उपचार जारी है।

गांव में पसरा मातम, परिवार में कोहराम
इस हृदयविदारक घटना के बाद गुतुरमा गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। परिवार के लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जमीन विवाद ने उनके घर की खुशियां लूट लीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story