चचेरे मामा ने दुधमुँहे बच्चे की ली जान: कुल्हाड़ी से मारकर तीन महीने के नवजात को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

चचेरे मामा ने दुधमुँहे बच्चे की ली जान : कुल्हाड़ी से मारकर तीन महीने के नवजात को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जशपुर जिले में चचेरे मामा ने अपने तीन माह के दुधमुँहे बच्चे को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां चचेरे मामा ने अपने तीन माह के दुधमुँहे बच्चे को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मामा रतनू राम को सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल, सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरापाठ नन्हेसर गांव में प्रार्थिया संगीता बाई और आरोपी रतनू राम के पत्नी के बीच गांव के ही कुआँ में पानी भरने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद आरोपी की पत्नी घर जाकर विवाद की बात अपने पति को बताई। विवाद की बात सुनकर गुस्साए पति ने घर से कुल्हाड़ी लेकर प्रार्थिया संगीता बाई जो कुआँ के पास थी उस पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बचने के लिए संगीता जैसे ही झुकी कुल्हाड़ी का पिछला हिस्सा तीन माह के मासूम बच्चे के ऊपर जा पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

SDOP ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर बगीचा SDOP दिलीप कोसले ने कहा कि, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर सन्ना थाना में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story