छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार: नाबालिग पहाड़ी कोरवा बच्ची को बुरी तरह पीटा भी, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से गुरुवार को पहाड़ी कोरवा युवती के साथ गैंगरेप की बात सामने आई थी। पुलिस की छानबीन के बाद उक्त मामला छेड़छाड़ और मारपीट का निकला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाम समीर गयार के विरुद्ध पॉस्को एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध भी कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि, 15 वर्षीय नाबालिग ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, गुरुवार शाम को वह अपनी एक सहेली के साथ के घर लौट रही थी। इस दौरान कार में तीन युवक आए जो कि प्रार्थिया के ही पूर्व परिचित थे। तीनों लड़कों ने दोनों को अपने साथ कार में बैठाकर घर छोड़ने की बात कही। जिसके बाद नाबालिग अपनी सहेली के साथ गाड़ी में बैठ गई।
जशपुर जिले से गुरुवार को पहाड़ी कोरवा युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिस पर अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। @JashpurDist #Chhattisgarh @SpJashpur pic.twitter.com/ULXXSbb16k
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 24, 2025
युवक ने बुरी तरह से पीटा
कुछ दूर जाने पर प्रार्थिया गाड़ी से उतर गई। इस दौरान कार सवार युवकों में से एक आरोपी समीर गयार भी गाड़ी से उतर गया। प्रार्थिया की सहेली जो गाड़ी में थी उसको उसके घर तक छोड़ा जिसके बाद सभी अपने- अपने घर चले गए। वहीं प्रार्थिया पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी समीर ग्यार प्रार्थिया का पीछा करते हुए उसके साथ जबरदस्ती छेड़खानी का प्रयास करने लगा।
जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनिए पीड़िता घटना की आपबीती. @JashpurDist #Chhattisgarh #molestation@SpJashpur pic.twitter.com/gx5m4Jl4S5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 24, 2025
प्रार्थिया को आई चोंटे
प्रार्थिया के विरोध करने पर आरोपी समीर गयार ने प्रार्थिया से मारपीट की और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान प्रार्थिया को चोट भी आई। घटना के बाद प्रार्थियां ने मामले की शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
