प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी: 15 लाख रुपए नगद और 4 किलो सोना ले उड़े, पांच लोग पकड़े गए

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी
X

पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी

जशपुर जिले में आईफोन और ऐशो-आराम के लालच में भतीजी ने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर अपने बड़े पिताजी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर पुलिस ने करोड़ों की चोरी के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई इस चोरी में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आईफोन और ऐशो-आराम के लालच में भतीजी ने ही अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर अपने बड़े पिताजी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने घर से 15 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात समेत करोड़ों रुपये से अधिक का माल चोरी किया। चोरी के पैसों से लग्जरी कार खरीदी गई, पार्टियां मनाई गईं और बाहर शहरों में मौज-मस्ती की गई।

अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरीयर कार, नगद रकम, सोने के बिस्किट, मंगलसूत्र, कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। मामले में अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश जारी है। जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अंबिकापुर के PDS दुकान में बड़ी चोरी
वहीं 8 जनवरी को अंबिकापुर में सरकारी राशन व्यवस्था को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने ग्राम कोरजा स्थित पीडीएस दूकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बीती रात दूकान का ताला तोड़कर चोर करीब 13 क्विंटल चना, 4 क्विंटल शक्कर और 7 क्विंटल चावल लेकर फरार हो गए। चोरी की गई राशन सामग्री की कुल कीमत लगभग 30 हजार 8 सौ बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी की रात की है। सुबह जब दुकान खोली गई, तो ताले टूटे मिले और अंदर रखा सारा राशन गायब था। पीडीएस संचालक और प्रार्थी शिवनारायण सिंह ने मामले की सूचना लखनपुर थाने में दी, जहां पुलिस ने धारा 331(4), 305A एवं 305E बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संदिग्धों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी कोसगां, केवरा और कुंवरपुर क्षेत्रों में इसी तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे किसी संगठित गिरोह की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, लखनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story