शातिर ठग गिरफ्तार: आरटीआई के नाम से पंचायत सचिवों को दे रहा था धमकी, 90 हजार वसूलने कीे कोशिश हुई नाकाम

आरोपी गिरफ्तार
खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने फर्जी आरटीआई कानून का दुरूपयोग कर पंचायत सचिवों से धमकी देकर रूपए की मांग कर रहा था। वहीं पीड़ित के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम तरूण भारद्वाज है। वह जिला सक्ती ग्राम अण्डा का रहने वाला है। ग्राम पंचायत कस्तुरा जामपानी की सचिव 45 वर्षीय देवकी यादव ने 19 नवंबर को थाना दुलदुला में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा कि, जनपद पंचायत दुलदुला के माध्यम से आरटीआई का एक आवेदन मिला।
आरोपी ने जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की
इसमें तरूण भारद्वाज के द्वारा 1 फरवरी 2020 से 21 अगस्त 2025 तक 15वें वित्त से किए गए सभी कार्यों से सम्बधित दस्तावेज मांगे गए थे। जिसमें इंजीनियर का प्रतिवेदन, जांच रिपोर्ट, भौतिक सत्यापन, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, ग्राम सभा का प्रस्ताव, रजिस्टर और बिल-वाउचर की सत्यापित प्रतियां शमिल थी। सचिन ने आवेदक को सूचित किया कि यह जानकारी आरटीआई अधिनियम की धारा 5(4) के तहत उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। इसके बाद आरोपी ने जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की।
पंचायत सचिवों को बर्खास्त करने की दी धमकी
इसकी सुनवाई 19 नवंबर को होनी थी। तरूण भारद्वाज ने इस प्रकार का आवेदन जनपद पंचायत दुलदुला के 30 ग्राम पंचायतों को दिया गया था। 18 नवंबर को देवकी यादव को एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम तरूण भारद्वाज बताया और कहा कि, क्या आप लोग जानकारी देना चाहते है। या कुछ और व्यवस्था करना चाहते है। इस व्यवस्था के संबंध में देवकी यादव ने पूछा तरूण भारद्वाज व्यवस्था का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि, हर पंचायत सचिवों को तीन -तीन हजार रुपए देना होगा। नहीे दिया तो आरटीआई के तहत जानकारी निकाल कर सभी पंचायत सचिवों को बर्खास्त करा दुंगा।
दो सचिवों ने भेजे थे रुपए
इस बातचीत को सचिव देवकी यादव ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया था। 19 नवंबर को तरुण भारद्वाज अपने सूचना के अधिकार के तहत दिए गए आवेदन की प्रथम अपील की सुनवाई के लिए कार्यालय जनपद पंचायत दुलदुला में आया था। इस समय सभी पंचायत सचिव भी उपस्थित थे। इसी दौरान तरुण भारद्वाज ने फिर से सभी सचिवों को धमकी देकर तीन-तीन हजार रुपए के हिसाब से 90 हजार देने की मांग कर रहा था। डर के कारण दो सविचों ने फोन पे के माध्यम से उसके अकाउंट में 500 -500 रुपए डाल भी दिए। इसके बाद कुछ सचिवों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जनपद पंचायत कार्यालय दुलदुला पहुंचे जहां आरोपी तरुण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया।
