नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: सशस्त्र बल की वर्दी पहनकर छल, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सशस्त्र बल जवान का वर्दी पहनकर नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी करने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता के शिकायत पर फर्जी पुलिसवाला आरोपी पुन्नी लाल अनन्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जशपुर सिटी कोतवाली थाना में प्रार्थिया सीमा बाई जो सोनकयारी चौकी क्षेत्र के झारगांव की रहने वाली है ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 28 अगस्त 2025 को अपने किसी काम से जशपुर गई थी। वहीं इसकी मुलाकात आरोपी पुन्नी अनंत से हुई जो पुलिस के वर्दी में था। आरोपी ने पीड़िता को बताया कि, 'मैं बिलासपुर का रहने वाला हूँ और किसी काम से जशपुर आया हूँ। मेरा पहचान ऊपर तक है, मैं तुम्हारा नौकरी मतस्य विभाग में लगवा सकता हूँ'।' जिससे प्रार्थिया आरोपी के झांसे में आ गई और 4 लाख रुपए की मांग किया।
जशपुर जिले में कलेक्ट्रेट ऑफिस में पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। @JashpurDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/P1kOXWyqHd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 17, 2025
प्रार्थिया के भतीजे को नौकरी देने का दिया झांसा
पीड़ता ने आरोपी को 2 लाख रुपए दिए उसके बाद फोन से इनका बातचीत होता रहा। कुछ दिन बाद प्रार्थिया के भतीजे को डेटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी देने के नाम पर तीन लाख रुपए का मांग करने लगा। दोनों की जल्द नौकरी का जोइनिंग लेटर मिलने की बात कह इनका ओरिजनल मार्कशीट, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज रख लिया।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
वहीं कुछ दिन बाद जब नौकरी नही लगा तो प्रार्थिया को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के शिकायत पर बीएनएस की धारा 318(2), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सरगुजा में फिर मानव तस्करी
वहीं 3 दिसंबर को अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां सरगुजा की दो युवतियों को मानव तस्करो ने उज्जैन में ले जाकर बेच दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों को मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ध्यप्रदेश के उज्जैन में बेचा गया है। जहां एक युवती को पुलिस ने बरामद किया, तो दूसरी की खोजबीन जारी है। बता दें कि, बरामद युवती को एक हफ्ते तक घर में बंधक बनाकर रखा गया था। लड़की ने शोर मचाया, तो उज्जैन पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया। फिर, पुलिस ने उज्जैन पहुंचे परिजनो को उनकी बेटी को सौंपा।
चार आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
वहीं लापता दूसरी युवती को बेचकर खरीददार से शादी कराया गया है, ऐसी शिकायत पुलिस से परिजनों ने की है। युवती को अंबिकापुर से ट्रेन से लेकर उज्जैन गए आरोपी ने ढाई लाख रुपए में बेचा था। मानव तस्करी के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। बता दें कि, बरामद पीड़िता सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच में पुलिस जुट गई है।
