पूरा हुआ किसान का सपना: स्कूटी खरीदने 40 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा, गिनने जुट गया शो रूम का पूरा स्टाफ

स्कूटी खरीदने 40 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा, गिनने जुट गया शो रूम का पूरा स्टाफ
X

किसान के स्कूटी के लिए जोड़े 40 हजार के सिक्के गिनने जुटे शो रूम स्टाफ

जशपुर में छह महीने की मेहनत और लगन से किसान ने जोड़े 10-20 के सिक्के, बोरे में भरकर पहुंचा शो-रूम। बेटी को दिलाई एक्टिवा, मिला लकी ड्रॉ में मिक्सर ग्राइंडर।

अजय सूर्यवंशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक किसान परिवार ने अपनी मेहनत और लगन से सपनों को हकीकत में बदल दिया। ग्राम केसरा के किसान बजरंग राम भगत ने छह महीने तक सिक्के जोड़कर बेटी को एक्टिवा स्कूटी दिलाई, जिसके बाद किस्मत का साथ होने पर लकी ड्रॉ में मिक्सर ग्राइंडर भी जीत लिया। मेहनत, सादगी और विश्वास की यह कहानी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।

बेटी के लिए एक्टिवा खरीदने का सपना
बजरंग राम भगत ने ठान लिया था कि अपनी बेटी चम्पा भगत को एक्टिवा स्कूटी उपहार में देंगे। आमदनी सीमित होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पिछले छह महीनों तक धीरे-धीरे 10 और 20 रुपये के सिक्के जमा करते रहे। आखिरकार जब 40 हजार रुपये पूरे हुए, तो वे मन में बस एक सपना, 'अपनी खुद की होंडा एक्टिवा लेने का' लिए परिवार के साथ उन सिक्कों को बोरे में भरकर देवनारायण होंडा शोरूम, जशपुर चले गए।

सम्मान के साथ पूरी हुई किसान की इच्छा
जब शोरूम के डायरेक्टर श्री आनंद गुप्ता को इस बात की जानकारी मिली कि किसान परिवार 40 हजार रुपये के सिक्कों से स्कूटी खरीदना चाहता है, तो उन्होंने न केवल किसान का स्वागत किया बल्कि पूरे स्टाफ को सिक्के गिनने में लगा दिया। घंटों की गिनती के बाद रकम पूरी निकली और उन्होंने मुस्कुराते हुए किसान को नई होंडा एक्टिवा की चाबी सौंपी।

लकी ड्रॉ में मिला बोनस गिफ्ट
किस्मत ने भी इस किसान परिवार का साथ दिया, शोरूम में चल रहे “Scratch & Win” ऑफर के तहत बजरंग राम भगत को उपहार स्वरूप मिक्सर ग्राइंडर भी मिला। एक्टिवा की चाबी और लकी ड्रॉ गिफ्ट दोनों पाकर किसान परिवार की खुशी देखते ही बन रही थी।

मेहनत और उम्मीद की मिसाल
यह कहानी दर्शाती है कि अगर इरादा सच्चा हो और मन में उम्मीद जिंदा रहे, तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता। देवनारायण होंडा परिवार के लिए भी यह क्षण गर्व का विषय बना - क्योंकि उन्होंने एक किसान के सपने को साकार करने में भागीदारी निभाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story