जशपुर जिला साहू समाज का चुनाव: सभी पदों पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी, सुरेंद्र गुप्ता बने जिलाध्यक्ष

जशपुर जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
X

जशपुर जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

जशपुर जिला साहू समाज के चुनाव में 8 ब्लॉक के सभी पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। इस दौरान सुरेंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित हुए हैं।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ में साहू समाज अपना संगठनात्मक सृजन करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के 8 ब्लॉक में चुनाव कराया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष समेत सभी पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। वहीं सुरेंद्र गुप्ता जशपुर जिलाध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित हुए हैं। जिले के पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों संगठन के लिए सुचारू रूप से कार्य करने का सुझाव देते हुए शुभकामनाएं दी।

बगीचा अहिनमाडा श्रीराम जानकी मंदिर में कुनकुरी, जशपुर,पत्थलगांव,बगीचा सहित सभी 8 ब्लॉक के समाज प्रमुख औऱ सदस्य गण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, साहू समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। लेकिन समाजिक एकजुटता कम होने की वजह से आज हमारा साहू समाज को सत्ता और शासन में वह स्थान नहीं मिला है जिसका समाज हकदार हैं।

ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन - सुरेंद्र गुप्ता
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कहा- प्रदेश से आए हुए समाज के डेलिगेशन ने बगीचा में जिले के सभी साहू समाज के सदस्यगण की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में जिला का कमान मेरे कंधे में दी है। जिसका मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज को एक धागे में पिरोकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। साथ ही यूथ विंग को सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा लाने का प्रयास रहेगा क्योंकि किसी भी समाज का उत्थान की रीढ़ की हड्डी यूथ होती है।

सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों का हुआ चयन
इस दौरान प्रदेश से आए पर्यवेक्षकों ने सामाजिक एकता का मिशाल स्थापित किए और सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता जशपुर, बगीचा उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, कुनकुरी महिला उपाध्यक्ष शशि साहू, जशपुर संगठन सचिव नन्दा गुप्ता झिक्की, संगठन सचिव महिला लक्ष्मी देवी, पत्थलगांव महामंत्री मोहन साहू, कोषाध्यक्ष प्रभु गुप्ता बगीचा बने।

नए पदाधिकारियों को दी गई बधाई
निर्वाचन पूर्ण होने के उपरांत प्रदेश से आए पर्यवेक्षकों ने संगठन को बधाई देते हुए नए जिला में संगठन को सुचारू रूप से चलाने की सुझाव देते हुए संगठन का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। बता दें कि, प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। जशपुर के लिए पर्वेक्षक के रूप में रामकृपाल साहू सूरजपुर, केके गुप्ता सीतापुर, और लक्ष्मी गुप्ता अंबिकापुर उपस्थिति रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story