जशपुर में मिला प्रेमी युगल का शव: युवक पेड़ पर फंदे से लटका और नीचे पड़ी मिली लड़की की लाश

जशपुर में मिला प्रेमी युगल का शव
X

शव मिलने से गांव में सनसनी 

जशपुर जिले में युगल प्रेमी जोड़े का शव मिला है। प्रेमी पेड़ पर फंदे से लटका मिला और प्रेमिका का शव नीचे पड़ा हुआ मिला है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां युगल प्रेमी जोड़ें का शव मिला है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला कोल्हेंझरिया चौकी क्षेत्र की है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, तुमला थाना क्षेत्र के माटी पहाड़ छर्रा गांव में युवक युवती का शव मिला है। युवक का शव फाँसी के फंदे पर पेड़ में लटका मिला तो, वहीं युवती का शव पेड़ के नीचे मिला है। पहले नजर में देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई होगी। जिसके बाद यह घटना हुई है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को दोनों के वाट्सएप चैटिंग और स्टेट्स सहित कुछ अन्य तथ्य भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि, युवक पहले युवती की हत्या कर खुद को फांसी के फंदे में झूल गया। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फ़िलहाल, मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।

पेड़ पर लटका मिला युवक- युवती का शव
वहीं गुरूवार को ही कोंडागांव जिले से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर नाबालिग युवती और बालिग युवक का एक ही पेड़ पर लटकता शव मिला है। केशकाल विधान सभा में इस तरह का 10 दिनों के अंदर दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 10 सितंबर को उरंदाबेडा थाना क्षेत्र में घटना हो चुकी है।

प्रेम-प्रसंग की जताई जा रही आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बांसकोट चौकी अंतर्गत ग्राम धामनपुरी का है। जहां के युवती ने कपड़े से और युवक ने रस्सी से फांसी लगाई है। मामले में प्रेम- प्रसंग की संभावना जताई जा रही है। दोनों का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर खेत में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। वहीं लगातार ऐसे दो मामले सामने आने के बाद इलाके में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story