जशपुर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा: NH-43 पर थमी रफ्तार, 7 डिग्री तक गिरा तापमान

जशपुर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा
X

कोहरे में छिपी सड़क

जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। NH-43 पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे हैं।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह से घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिब्लिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि, कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर वाहन चालक धीमी रफ्तार में वाहन चलाने को मजबूर नजर आए। ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय सड़क पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना
जशपुर जिले के सन्ना और पंडरापाठ क्षेत्र में तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अत्यधिक ठंड के कारण इन क्षेत्रों में बर्फबारी जैसी स्थिति भी देखी गई, जिससे ठंड और बढ़ गई है। ठंड के इस प्रकोप से आमजन के साथ-साथ स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दैनिक कामकाज करने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने एवं आवश्यक एहतियात अपनाने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story