जशपुर को अस्पताल की सौगात: सीएम साय ने 95 लाख रुपये की लागत से वनवासी कल्याण आश्रम के चिकित्सालय भवन का किया भूमिपूजन

जशपुर को अस्पताल की सौगात : सीएम साय ने 95 लाख रुपये की लागत से वनवासी कल्याण आश्रम के चिकित्सालय भवन का किया भूमिपूजन
X

अस्पताल का भूमिपूजन करते CM विष्णुदेव साय

सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर के दोकड़ा गांव में 95 लाख रुपये की लागत से वनवासी कल्याण आश्रम के चिकित्सालय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को जशपुर जिले के दोकड़ा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम के चिकित्सालय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह चिकित्सालय आदिवासी समाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वर्ष 1986 में दोकड़ा में वनवासी कल्याण आश्रम का प्रकल्प शुरू हुआ था। उस समय ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह के पिता ने चिकित्सालय के लिए अपना भवन दान किया था। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा में ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह और बलराम भगत के योगदान को याद करते हुए उन्हें अपने पुराने साथी बताया। वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से आदिवासी समाज निरंतर विकास कर रहा है और यह चिकित्सालय उसी सेवा भाव का प्रतीक है।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के केंद्रीय संगठन मंत्री योगेश बापट, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जिलाध्यक्ष बलराम भगत, पुरुषोत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। दोकड़ा में हुए इस भूमिपूजन के साथ आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story