बगिया पहुंचे सीएम साय: हेलिपैड के बाहर खेल रहे बच्चों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएँ

बगिया पहुंचे सीएम साय : हेलिपैड के बाहर खेल रहे बच्चों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएँ
X

बच्चों से मुलाकात करते सीएम विष्णु देव साय 

सीएम विष्णु देव साय ने गृह ग्राम बगिया में हेलिपैड पर उतरते ही पास में खेल रहे बच्चों से मिलने उनके पास पहुँच गए। उन्होंने बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय बुधवार को अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे। जहां हेलिपैड पर उतरते ही पास में खेल रहे बालक आश्रम बगिया के बच्चों से मिलने स्वयं उनके पास पहुँच गए। मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और उत्साह के साथ उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए।

हेलिपैड के समीप स्थित बालक आश्रम बगिया में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे आदिवासी समुदाय से हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि कितने शिक्षक हैं, आश्रम में भोजन कैसा मिलता है और रोज खाने में क्या-क्या मिलता है। बच्चों ने मुस्कुराते हुए बताया कि उन्हें चावल, दाल, आलू, मटर सहित पौष्टिक भोजन मिलता है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अच्छे से रहने, मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।

सीएम साय ने बच्चों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री के इस सहज और संवेदनशील व्यवहार से बच्चे भावविभोर हो उठे। वे चहकते हुए मुख्यमंत्री से बातें करते नजर आए। इस दौरान वातावरण खुशियों से भर गया। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ भी दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम श्री साय की इस आत्मीय मुलाकात ने यह संदेश दिया कि शासन केवल योजनाओं तक सीमित नहीं। बल्कि, समाज के नन्हे भविष्य- बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story