स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन: सीएम कार्यालय में हो रही जनसेवा, अब तक 14,995 समस्याओं का हुआ समाधान

स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन
X

ग्रामीणों के साथ सीएम विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से स्थापित सीएम कैंप कार्यालय बगिया सुशासन और संवेदनशील प्रशासन की मिसाल बन गया है।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय एक प्रशासनिक केंद्र के साथ आमजन के लिए भरोसे, संवेदना और त्वरित समाधान का मजबूत माध्यम बन चूका है। सीएम विष्णु देव साय की पहल पर स्थापित यह कार्यालय अब एक फोन कॉल पर सहायता की सोच को जमीन पर उतारते हुए सुशासन की नई मिसाल पेश कर रहा है।

दरअसल, सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने कम समय में लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा जीता है। स्थापना के बाद से अब तक 14,995 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। बिजली, पेयजल, सड़क, राजस्व, स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक सहायता जैसे मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई से जनविश्वास और मजबूत हुआ है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम कैंप कार्यालय में आवेदन पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले के 72 मरीजों के इलाज के लिए 2 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

कोरिया में जनहित के कार्यो को गति
कोरिया जिले के 6 वर्षीय राजवर्धन पैकरा को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 18 लाख रुपये, गणेश राम यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 1 लाख 54 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। अंकिरा में विद्युत समस्या का समाधान हो या लकराघरा के ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण की स्वीकृति, स्कूल में शिक्षक व्यवस्था, नहर मजदूरी भुगतान, पेयजल के लिए नलकूप खनन और सड़क निर्माण, दिव्यांग जनो को बैटरी चलित ट्राई सायकल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रिम पैर, जैसे हजारों जनहित कार्य भी कराए गए हैं।


स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू की गई 'स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन' के माध्यम से 5 मिनट के भीतर मरीजों से संपर्क कर सहायता सुनिश्चित की जा रही है। अब तक 4,581 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है। दूर राज्यों से शवों को सम्मानपूर्वक गृहग्राम पहुंचाना, वन्यजीव जनित नुकसान की भरपाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय बगिया गरीब, असहाय और आम नागरिकों के लिए संबल बनकर उभरा है। जहां हर जरूरतमंद को तुरंत समाधान मिलता है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story