बगिया बना लोगों की उम्मीदों का केन्द्र: अंधेरे में डूबा गांव हुआ रोशन, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

बगिया बना लोगों की उम्मीदों का केन्द्र: अंधेरे में डूबा गांव हुआ रोशन, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
X

बगिया अब क्षेत्र के लोगों के लिए आशा का केंद्र बन गया है 

जशपुर जिले के सीएम कैंप कार्यालय बगिया अब क्षेत्र के लोगों के लिए आशा और विश्वास का केंद्र बन गया है। समस्याओं का तुंरत हल हो रहा है।

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया अब क्षेत्र के लोगों के लिए आशा और विश्वास का केंद्र बन गया है। यह कैंप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका त्वरित समाधान करने की वजह से आमजन सीधे राहत महसूस कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, हाल ही में जिले के फरसाबहार तहसील क्षेत्र के ग्राम अंकिरा के ग्रामीण बिजली ट्रांसफार्मर खराब की समस्या से जूझ रहे थे। इसके बाद इस समस्या को सीएम कैंप कार्यालय बगिया को अवगत कराया था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत बहाल करने के लिए विभाग को निर्देशित किया था। दूसरे ही दिन तुरंत नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया, जिससे पूरा गांव रोशन हो गया। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया।

समस्याओं के तुंरत निराकरण से लोगों को मिल रही राहत
ग्रामीणों ने कहा कि, यह सरकार वास्तव में जनता के साथ खड़ी है। सीएम कैंप कार्यालय बगिया में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। यहां लोगों की समस्या को गंभीरता से उसका निराकरण किया जाता है। चाहे वह बिजली की परेशानी हो, सड़क की समस्या, पेयजल की मांग या फिर अन्य विकास कार्य सभी मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है। पहली बार उन्हें ऐसा अनुभव हो रहा है कि उनकी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही हैं और तत्काल हल भी हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story