मेरी मुर्गी की चार टांग: पूरे इलाके में फैली चर्चा, घर में उमड़ी देखने वालों की भीड़

मेरी मुर्गी की चार टांग : पूरे इलाके में फैली चर्चा, घर में उमड़ी देखने वालों की भीड़
X

मुर्गी के चार पैर 

जशपुर जिले के बगीचा निवासी पंकज सिंह मुर्गा व्यापारी के यहां का है जिन्हें एक ऐसी मुर्गी मिली है जिसके चार पैर हैं। इस मुर्गा को देखने के लिए लोग आ रहे हैं।

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। एक कहावत है कि मेरी मुर्गी की तीन टाँग लेकिन आज जो तस्वीर हम दिखाने जा रहे है उस मुर्गी का तीन नही चार टाँग है। यह मुर्गी जशपुर जिले के बगीचा निवासी पंकज सिंह मुर्गा व्यापारी के यहां का है जिन्हें एक ऐसी मुर्गी मिली है जिसका चार पैर है। जैसे ही यह बात लोगो को पता चली पंकज सिंह के मुर्गा दुकान में चार पैर वाला मुर्गा देखने वालों की भीड़ लग गई। लोग दूर- दूर से उनके दुकान में इस मुर्गा को देखने आ रहे है और अपने कैमरे में तस्वीर कैद कर रहे है जो कौतूहल का विषय बना हुआ है।

मुर्गा व्यापारी पंकज सिंह का कहना है कि अभी तक यह बात हम कहावत में सुनी थी कि मेरी मुर्गी के तीन टाँग लेकिन वह बात मेरे दुकान में चरितार्थ हो गया। मेरे पास जो मुर्गी पांच दिन पहले मिला है उस मुर्गी का 4 पैर है जिसे देखने के लिए पांच दिन से लोग आ रहे है। इस मुर्गी को मैं बेच भी नही रहा हूं। क्योंकि, जिस दिन से मेरे दुकान पर यह मुर्गी आया है, मेरे दुकान का सेल बढ़ गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story