‘चेकमेट एट जशपुर’ का आयोजन: रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में शतरंज प्रतियोगिता, 189 विद्यालयों के 3150 विद्यार्थी शामिल

खिलाड़ियों को विद्यालय स्तर पर पुरस्कार
खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार जशपुर जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
‘चेकमेट एट जशपुर’ कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहा आयोजन
जिले में शतरंज के खेल को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा शुरू की गई चेकमेट एट जशपुर पहल के अंतर्गत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जशपुर एसडीएम विश्वासराव मस्के प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

189 विद्यालयों के 3150 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता 4 दिसंबर से विद्यालय स्तर पर शुरू हुई, जिसमें मात्र दो दिनों में 189 स्कूलों के कुल 3150 विद्यार्थियों ने भाग लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित मैचों का फाइनल मुकाबला आज सभी विद्यालयों में संपन्न हुआ। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित करते हुए पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
अब विकासखंड स्तर पर मुकाबला: 6 दिसंबर से शुरू
विद्यालय स्तर पर चयनित विजेता अब प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश करेंगे। विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 6 दिसंबर से शुरू होगी, जहाँ विभिन्न स्कूलों के श्रेष्ठ खिलाड़ी एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। विकासखंड स्तर पर साबित हुए विजेता, उपविजेता और क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने वाले खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे।
10 दिसंबर को पत्थलगांव में जिला स्तरीय फाइनल
पत्थलगांव एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन को जिला स्तरीय आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके मार्गदर्शन में 10 दिसंबर को पत्थलगांव में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इस अंतिम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता का समापन गौरवपूर्ण माहौल में होगा।
