जनपद सदस्य और युवकों में मारपीट पर बवाल: पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के विरोध में लगे नारे, थाने में मचाया हंगामा

जनपद सदस्य और युवकों में मारपीट पर बवाल
X

पीड़ित युवक और नारेबाजी करते हुए लोग

सुरजपुर जिले में जनपद सदस्य और चार युवकों के बीच हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री गणेश राम का आदिवासी समुदाय ने विरोध किया।

नौशाद अहमद- सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में जनपद सदस्य और चार युवकों के बीच हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद माहौल तब और गरमा गया जब पूर्व मंत्री गणेश राम मौके पर पहुंचे। उनके समर्थन में आने पर आदिवासी समुदाय ने जोरदार विरोध किया और 'गणेश राम वापस जाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां आदिवासी समाज के लोग पूर्व मंत्री पर गैर-आदिवासी पक्ष का पक्ष लेने का आरोप लगा रहे हैं। थाने परिसर में नारेबाजी का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि, मामूली विवाद के चलते शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई थी।

बाइक शोरूम में हाई-वोल्टेज ड्रामा
वहीं कुछ दिन पूर्व बलरामपुर जिले में रामानुजगंज थाना क्षेत्र के लरंग साय चौक में बाइक शो रूम के अंदर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। हीरो शो रूम में ग्राहक से विवाद के बाद बात इतनी बढ़ी कि TVS शो रूम संचालक भी वहां पहुंच गया और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।

पैसों के लेन-देन से बढ़ा विवाद
एक ग्राहक अपनी पुरानी बाइक को एक्सचेंज कर हीरो कंपनी की नई बाइक लेने पहुंचा था, पैसों के लेनदेन को लेकर ग्राहक और शो रूम संचालक के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

CCTV में कैद हुई घटना
पूरी घटना का वीडियो शोरूम के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, इसमें संचालक और कर्मचारियों को ग्राहक के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मारपीट में ग्राहक को गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों शो रूम संचालकों पर FIR
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शोरूम संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story